बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा से बेबाक रहीं हैं। चाहे उनकी प्राइवेट लाइफ हो, या को मुद्दा वो दिल खोलकर बोलतीं हैं। बिग बॉस में राखी ने दुनिया के सामने अपना मिस्ट्री हस्बैंड लाकर सबको चौंका दिया। रितेश ने भी शो में राखी के साथ 3 हफ्ते गुजारे, और बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ ही देखा जाता है। मीडिया के सामने खुलम खुला पति को किस करने वाली राखी ने ये बोलकर सबको शॉक्ड कर दिया कि ‘अब से वो और रितेश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा कि ‘बिग बॉस’ 15 से बाहर निकलने के बाद मैं और रितेश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उसके कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं, जो जब तक खत्म नहीं हो जाते, हम ऐसे ही रहेंगे। ये पूछने पर कि उन्होंने फिर शो में रितेश को पति के तौर पर क्यू इंट्रोड्यूस करवाया? तो राखी कहतीं हैं, सबने कहा कि मेरा पति भाड़े का है, अब भाड़े का है तो भाड़े का ही सही, उसमें क्या है’।

ये पूछे जाने पर कि क्या आप दोनों साथ रहते हैं, और क्या आप रितेश के साथ जिंदगी गुजरना चाहतीं हैं। तो राखी ने कुछ नहीं बोलते हुए मुंह बंद रखने का इशारा किया। ये पूछने पर कि वो अब आगे क्या करेंगी? राखी ने कहा ‘बिग बॉस 15’ पार्टी में सलमान खान जी ने मुझसे वजन कम करने के लिए कहा और वह मुझे अच्छा काम और अच्छा गाना देंगे। इसलिए, मैं अब एक्सरसाइज कर रहा हूं और शमिता और शिल्पा शेट्टी की तरह, एक ग्लूटन फ्री चीजें ही खाऊंगी। 

बिग बॉस 15 से एलिमिनेट होने पर राखी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैंने इस शो को सबसे ज्यादा मनोरंजन का कंटेंट दिया- चाहे सीजन 14 हो या 15, और ध्यान रहे, मेरी कॉमेडी सस्ती नहीं है। अगर मेरी कॉमेडी सस्ती है तो ओटीटी गायब हो जाना चाहिए। वे क्या दिखा रहे हैं से*स, गाली-गलौज, वगैरह? मैं ‘बिग बॉस 15′ के फिनाले में आने की हकदार थी। क्या रश्मि देसाई, निशांत भट और शमिता शेट्टी ने मुझसे बेहतर किया? तो भाई, धन्यवाद!’

By WebWing