बॉलीवुड के सुपरस्टर अजय देवगन अपने अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। वो अक्सर अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक चौंका ने वाला थ्रोबैक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो अपनी शादी की सालगिरह की डेट को याद करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मैरिज एनिवर्सरी डेट को याद करने के लिए खास इतजाम कर लिया है और दावा करते हुए बताया है कि वो इस बार अपनी शादी की सालगिरह को नहीं भूलेंगे।
सेट किया रिमाइंडर
अभिनेता ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें दो अलग तस्वीरें दिख रही हैं। पहली तस्वीर में अभिनेता अपनी शादी की सलगिरह की डेट को याद करने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ डेट्स बता रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी पत्नी कालोज हंसते हुए उन्होंने अपनी शादी की सही डेट बता रही हैं। जिसपर लिखा है, 24 फरवरी, 1999।
‘इस बार नहीं भूलूंगा’
बता दें, ये स्टार कपल फेमस टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 6 में नजर आया था, जहां अभिनेता से करण जौहर ने उनकी मैरिज एनिवर्सरी के बारे में सवाल पूछा था। जिसको वो भूल गए थे और एक्ट्रेस ने उन्हें याद दिलाया था। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पत्नी को मैरिज एनिवर्सरी विश करने का पूरा प्लान करते हुए इस तस्वीर का स्क्रीनशॉर्ट लेकर रिमाइंडर सेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो को शेयर कर लिखा, ‘इस बार नहीं भूलूंगा।’
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
वहीं बात अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म अजय देवगन कैमियों कर रहे हैं। इसके अलावा वो बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही अभिनेता ‘रन-वे 34’, ‘मैदान’, ‘रेड 2’, ‘थैंक गॉड’ जैसी बड़ी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।