अमिताभ बच्चन ने बीती रात अपने बेटे अभिषेक बच्चन की सराहना करते हुए एक भावनात्मक ब्लॉग लिखा। ‘दासवी’ के ट्रेलर की रिलीज के साथ, अभिषेक को बहुत प्यार मिल रहा है और बिग बी ने यह भी जताया कि उनके बेटे ने साबित कर दिया है कि वह एक ‘उपयुक्त उत्तराधिकारी’ है। सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा…
‘एक पिता के लिए सबसे बड़ी खुशी अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखना है .. उनके नाम की प्रसिद्धि का स्वाद लेना .. अभिषेक के पिता के रूप में पहचाना जाना… और अभिषेक ने इसे मेरे लिए सारांशित किया..’ अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा और अपने पिता की कविता ‘वसियतनामा’, वसीयत की विरासत से एक पंक्ति भी साझा की। बिग बी ने आगे लिखा, ‘मैं बहुत गर्व के साथ कहता हूं कि अभिषेक मेरे ‘उत्तराधिकारी’ हैं.. उनके निरंतर प्रयास, अलग-अलग भूमिकाओं को करने और कठिन भूमिकाएं निभाने की हिम्मत, केवल एक चुनौती नहीं है, बल्कि एक आईना है। सिनेमा की दुनिया, एक अभिनेता के रूप में उनकी क्षमता और उनके लिए उनकी विश्वसनीयता और दृढ़ता को आत्मसात करने के लिए! ‘
अभिषेक बच्चन पर निशाना साधने वालों को करारा जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा, ‘वे जो किसी विषय पर अपनी अक्षमता के लिए दूसरे की आलोचना और उपहास करते हैं, ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनके पास खुद विषय की पर्याप्त जानकारी नहीं होती।’
बता दें कि बॉलीवुड में फिल्म रिफ्यूजी से अभिषेक बच्चन ने डेब्यू किया था। तब से लेकर आजतक लोग उन्हें उनके पिता अमिताभ बच्चन से कम्पेयर करते हैं। हालांकि अभिषेक कई बार कह चुके हैं कि मुझे एक अलग एक्टर के तौर पर देखें. मेरे पिता से मेरी तुलना करना मेरे साथ अन्याय है, क्योंकि वो एक महानायक हैं। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित, ‘दासवी’ अभिषेक, यामी गौतम और निम्रत कौर अभिनीत एक सामाजिक नाटक है।