अमेजन प्राइम की फेमस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं अब दर्शकों में ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन को लेकर बज बना हुआ है। ये सीजन भी धामल मचाने के लिए तैयार है। इस सीरीज की कहानी ही नहीं बल्कि इसका हर कैरेक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के​ लिए जाना जाता है। इस सीरीज के कई कलाकार ऐसे हैं जो पर्दे पर तो काफी सिंपल नजर आए लेकिन असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू पंडित की बहन ‘डिम्पी’। ‘मिर्जापुर’ में जहां गुड्डू पंडित का रोल अली फजल ने निभाया है। वहीं ‘डिम्पी’ का रोल एक्ट्रेस हर्षिता गौर ने प्ले किया था। इसी बीच हर्षिता का लेटेस्ट फोटोशूट फैंस को हैरान करता नजर आ रहा है। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

‘डिम्पी’ यानी हर्षिता गौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेडरूम फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हर्षिता बेड पर बोल्ड होती नजर आ रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि हर्षिता ने ब्लैक कलर की व्हाइट प्रिटेंड हाई थाई स्लिट ड्रेस पहने बैठ पर बैठकर कातिलाना अदाओं में पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के तेवर देखने लायक है। हर्षिता ने तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में उन्होंने अपना क्लोजअप लुक शेयर किया है, जिसमें वह कैमरे में देखते हुए पोज दे रही हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने नजरें झुकाई हुई हैं और तीसरी फोटो में हर्षिता हाथ में जूस का ग्लास पकड़े मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।यहां देखें तस्वीरें…               

हर्षिता की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं हमेशा की तरह इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम बहुत बदल गई हो रे डिम्मी।’ एक लिखता है, ‘डिम्मी बड़ी हो गई।’ तो एक लिखता है, ‘डिम्मी क्या जान लेने का इरादा है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘जहर है ये लड़की।’

By WebWing