भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने रोड रेज केस में सुप्रीम कोर्ट से एक साल की सजा सुनाई गई है। सिद्धू कभी द कपिल शर्मा शो में बैठकर ठहाके भी लगाते थे, जिनके बाद इस सीट पर अर्चना पूरन सिंह ने कब्जा जमा लिया। शो में अक्सर कलाकार अर्चना को सिद्धू की वापसी को लेकर छेड़ते हैं। पर सिद्धू के जेल जाते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए। अर्चना पूरन सिंह को लेकर कुछ ट्वीट्स धड़ल्ले से वायरल होना शुरू हो गए। यूजर्स बोले- समझो अब तो आपकी सीट पक्की हो ही गई।
पंजाब विधानसभा चुनावों में नवजोत सिंह सिद्धू की करारी हार के बाद लोगों ने ट्विटर पर अर्चना को आगाह करना शुरू कर दिया था। यूजर्स ने कहा कि अब अर्चना की सीट गई, चुनाव हारने के बाद सिद्धू आएंगे और द कपिल शर्मा शो में अपनी सीट पर वापस काबिज हो जाएंगे। तो वहीं सिद्धू के जेल जाते ही लोगों ने अर्चना को राहत की सांस लेते की सलाह दी है। हर बार की तरह इस बार भी अर्चना पूरन सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
फिलहाल द कपिल शर्मा शो ने ब्रेक लिया है, कपिल अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका और कनाडा में शो करने जा रहे हैं। सोनी पर इस शो के बंद होने के बाद अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन का नया शो इंडियाज लाफ्टर चैलेंज टेलिकास्ट होगा। इस नए शो का प्रोमो भी लोगों के सामने आया है। कपिल अपनी टीम के साथ दो महीने बाद वापस लौटेंगे, तब पता चलेगा कि द कपिल शर्मा शो फिर से शुरू होगा कि नहीं।
बता दें कि 19 मई गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने साल 1988 के रोड रेज मामले में फैसला सुनाया। अदालत ने नवजोत सिंह सिद्धू को 323IPC यानी चोट पहुंचाने के आरोप में एक साल कैद की सजा सुनाई। शुक्रवार को सिद्धू को एक और झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव पिटिशन पर तत्काल सुनवाई करने पर इनकार कर दिया और उन्हें जेल जाना पड़ा।