‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से प्रतीक सहजपाल बाहर हो गए हैं। उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। शो में कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं। इस सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। आने वाले एपिसोड में स्टंट के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिलेगा। शो में अभी तक तुषार कालिया, मिस्टर फैजू, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और सृति झा मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं। मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें रुबीना और मोहित एक दूसरे से झगड़ते दिखते हैं। स्टंट को लेकर उनके बीच बहस हो जाती है।
मोहित और रुबीना भिड़े
आने वाले वीकेंड पर ये एपिसोड प्रसारित होगा। जारी किए गए वीडियो में कंटेस्टेंट को दो टीम में बांटा गया। अगला स्टंट सांपों के बीच करना था। इसके लिए मोहित, रुबीना का नाम लेते हैं लेकिन रुबीना स्टंट करने से मना करती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें सांपों से डर लगत है। तब मोहित कहते हैं कि उन्हें टीवी पर दिखने के लिए स्टंट करना था। उन्होंने आगे कहा, ‘तुमने ही कल मुझे बोला। वरना ये दोनों (जन्नत जुबैर और कनिका मान) कर सकते थे।‘ मोहित, रुबीना से कहते हैं उन्हें स्टंट करना था क्योंकि वो बीते एपिसोड में दिखी नहीं तो अब उन्हें टीवी पर दिखना था। तब मोहित पर भड़कते हुए रुबीना ने कहा, ‘तुम्हें लगता है मैं ये सब दिखने के लिए कर रही हूं?’ मोहित ने जवाब दिया, ‘तुमने कहा, मैं अभी दिखी नहीं हूं मुझे करना है।‘
कनिका से भी हुई थी बहस
इससे पहले एक स्टंट के दौरान रुबीना, कनिका मान से भिड़ गई थीं। उन्होंने कनिका पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था। हालांकि कनिका ने इससे इनकार किया था
स्टंट को लेकर लड़ाई
इसके बाद रुबीना कहती हैं कि वो इस टीम का हिस्सा नहीं। वह रोने लगती हैं। उनके पास जन्नत जुबैर और फैजू बैठे होते हैं और चुप कराते हैं। वीडियो को कलर्स टीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘स्टंट को लेकर हुई रुबीना और मोहित में एक गंभीर लड़ाई, एक टीम के तौर पर क्या वो साथ में खेल पाएंगे? देखिए खतरों के खिलाड़ी 12.’