आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस बड़े बजट की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। इसके लिए कुछ लोग फिल्म के बायकॉट को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। आमिर खान की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही सोशल मीडिया पर  #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड करने लग गया था। फिल्म में शाह रुख खान ने भी कैमियो किया है। तो वहीं विरोध कर रहे कुछ लोगों का मानना है कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की एक वजह शाह रुख खान भी हैं।सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो लाल सिंह चड्ढा की दुर्गति के लिए शाह रुख को जिम्मेदार मान रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अभी से #BoycottPathaan भी ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है। आमिर की फिल्म का हाल देखकर शाह रुख खान के फैंस काफी खौफ में आ गए हैं क्योंकि किंग खान भी इस फिल्म से एक लंब समय के बाद पर्दे पर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ऐसे में कहीं पहले से बन रहे इस नफरत के माहौल से पठान को नुकसान ना हो। इसलिए अभी से सोशल मीडिया पर #PathaanFirstDayFirstShow ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है।लाल सिंह चड्ढा के सिनेमा हॉल में दिखाए जाने के समय का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में नजर आया कि कैसे लाल सिंह चड्ढा में शाह रुख खान को देखते ही फैंस ने नाचने लग जाते हैं। कुछ ने तो पागलों की तरह चिल्लाना भी शुरू कर दिया गया था। बता दें कि शाह रुख खान की पठान साल 2023 के जनवरी महीने में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में शाह रुख के अलावा दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आने वाली है। 

https://twitter.com/GauravGhildiya9/status/1558525611630825472?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558525611630825472%7Ctwgr%5E0c6c1415b28ce6439a0dfde715c1ef8423c90aeb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-pathaanfirstdayfirstshow-tre-22979918.html
https://twitter.com/_KnightAnish786/status/1558509367393243136?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558509367393243136%7Ctwgr%5E0c6c1415b28ce6439a0dfde715c1ef8423c90aeb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-pathaanfirstdayfirstshow-tre-22979918.html
https://twitter.com/imvengeance24/status/1558502208114606080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558502208114606080%7Ctwgr%5E0c6c1415b28ce6439a0dfde715c1ef8423c90aeb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-shah-rukh-khan-s-fans-were-scared-to-see-lal-singh-chaddha-poor-box-office-collection-pathaanfirstdayfirstshow-tre-22979918.html

By WebWing