
उत्तराखंड में केदारनाथ से हरकी पैड़ी हरिद्वार) तक तिरंगे की शान दिखाई दी। दयारा सहित बेलक व जोराई बुग्याल में पहली बार ध्वजारोहण हुआ तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आज सोमवार को उत्तराखंड में केदारनाथ से हरकी पैड़ी हरिद्वार तक तिरंगे की शान दिखाई दी। चारधाम सहित, हरकी पैड़ी हरिद्वार में ध्वजारोहण किया गया। दयारा सहित बेलक व जोराई बुग्याल में पहली बार ध्वजारोहण हुआ।केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर में पहली बार मंदिर समिति की ओर से ध्वजारोहण किया गया। केदारनाथ धाम में मंदिर समिति के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथागंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों व तीर्थयात्रियों ने आजादी का उत्सव मनाया और ध्वजारोहण किया। इस दौरान देव डोलियों के साथ तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने रांसों तांदी नृत्य भी किया। यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों व वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहण किया।हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर श्री गंगा सभा (रजि.) के पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान हरकी पैड़ी पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने भी ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया तथा भारत माता के नारे लगाए।

उत्तरकाशी में बैक आन ट्रेक इन हिमालयाज, जाड़ी संस्थान व समाजिक एकता परिवार की ओर से भंयुडी बुग्याल में पशुपालकों, भेड़पालकों व पर्यटकों के साथ ध्वजारोहण किया गया।
जनपद उतरकाशी के दूरस्थ बेलक बुग्याल और 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोराई बुग्याल में भी आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बुग्याल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।