मणि रत्नम की बिग बजट फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर मणि रत्नम का ए आर रहमान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रीयूनियन हुआ है। कल्कि कृष्णमूर्ति की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेलवन भारत के इतिहास में ‘सबसे महान’ साम्राज्य, चोल साम्राज्य की कहानी बताता है। ट्रेलर की शुरुआत आकाश में से आते एक धूमकेतु के दृश्यों के साथ होती है और यह शाही रक्त के बलिदान के लिए कहता है। इसके बाद किरदारों को इंट्रोड्यूज किया जाता है। चियान विक्रम, अदिता करिकलन का किरदार निभा रहे हैं। जयम रवी, अरुनमोजी वरमन और कार्ती निभा रहे हैं वंतियातेवन का किरदार।

ये तीनों पूरी रॉयल लाइफ जीते हैं, सीक्रेट मिशन पर जाते हैं और दूसरे राज्य की रानियों से मिलते हैं जिसमें तृषा कृष्णन भी शामिल हैं जो फिल्म में कुंदावी का किरदार निभा रही हैं।

ऐश्वर्या राय का जलवा

ट्रेलर में जो सबसे बड़ी हाइलाइट हैं वह हैं ऐश्वर्या राय बच्चन जो फिल्म में रानी नंदिनी का किरदार निभा रही हैं। ऐश्वर्या, नंदिनी के रूप में एक खूबसूरत और जांबाज रानी के रूप में नजर आ रही हैं। 

ऐश्वर्या फिल्म में डबल रोल निभाएंगे। वह रानी नंदिनी और मंदाकिनी देवी का किरदार भी निभाएंगी। इसके अलावा सोभिता धूलिपाला भी फिल्म का हिस्सा हैं। वह मणि रत्नम की अखिल भारतीय परियोजना में एक मजाकिया और विनम्र रानी वनथी की भूमिका निभा रही हैं।

वैसे बता दें कि इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या और विक्रम फिल्म रावण के बाद दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं। वहीं मणि रत्नम के साथ ऐश्वर्या की यह चौथी फिल्म है। इससे पहले वह उनकी फिल्म इरुवर, गुरु और रावण में काम कर चुकी हैं।

बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 

By WebWing