बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है. सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी. हाल ही में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर ने खुलासा किया है कि सलमान खान गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस बात की जानकारी दी है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सलमान खान इन गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. सिद्धू मूसेवाला केस में गिरफ्तार हुए छठे शूटर कपिल पंडित ने पूछताछ में ये खुलासा किया है कि लॉरेंस बिश्रनोई ने उन्हें सलमान खान की रेकी करने का टास्क दिया था.