बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द सभी को खुशखबरी देने वाली है। जी दरअसल वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। ऐसे में अपने आने वाले बेबी के लिए आलिया और रणबीर दोनों ही काफी एक्साइटेड है। जी हाँ और दोनों ही उसके लिए अभी से तैयारियों में जुट चुके हैं। दूसरी तरफ आलिया ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से ही वह मैटरनिटी फैशन गोल्स दे रही हैं। वैसे अगर आप आलिया की तरह अपनी प्रेग्नेंसी में कूल पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की हालिया अनाउंसमेंट आपके लिए बेहद खास होगी।

जी दरसल, आलिया ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपना एक और क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने जा रही हैं जो स्पेशली मैटरनिटी क्लोदिंग ब्रांड होगा। जी दरअसल उन्होंने लिखा- ‘दो साल पहले मैंने बच्चों का क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया था। सबने मुझसे पूछा था कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं, जबकि मेरे बच्चे नहीं हैं। अब मैं अपनी मैटरनिटी वियर लाइन को लॉन्च करने जा रही हूं और मुझे लगता है कि अब मुझसे कोई नहीं पूछेगा कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं लेकिन फिर भी मैं आपको बता देना चाहती हूं।’

इसके अलावा अपनी पोस्ट में आलिया ने आगे लिखा- ‘मैंने पहले कभी मैटरनिटी वियर नहीं खरीदे थे लेकिन जब मैंने इन्हें लिया तो मैं अभिभूत थी। आपको नहीं पता होता कि आप प्रेग्नेंसी के कुछ महीनों में कैसी दिखने वाली हैं और ईमानदारी से अच्छे कपड़े न मिल पाना तनावपूर्ण हो सकता है।’ इसी के साथ ही आलिया ने प्रेग्नेंसी में अपने बदलते शरीर का भी जिक्र किया।

जी दरअसल उन्होंने लिखा- ‘अगर प्रेग्नेंसी मेरी बॉडी का साइज बदल रहा है,तो इसका मतलब ये नहीं कि मेरा फैशन सेंस खत्म हो गया है इसलिए मैंने अपना पर्सनल स्टाइल बनाया है। मैंने अपनी पसंदीदा जीन्स और शर्ट्स में इलास्टिक का इस्तेमाल किया है ताकि मेरे टमी को भी कोई तकलीफ न हो। किसी भी तरह के एयरपोर्ट लुक में कंफर्ट प्राथमिकता है। मेरे मौजूदा वॉर्डरोब में मैटरनिटी आउटफिट को एड करने के रूप में शामिल करने से लेकर ये शुरू हुआ और अब मैंने मैटरनिटी कलेक्शन का नेतृत्व किया। आपको कल इसकी झलक दिखाने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती।’ काम के बारे में बात करें तो जल्द आलिया एक हॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगी।

By WebWing