Yuvraj Singh Son Pics: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने बेटे व पति के साथ अपनी हालिया आउटिंग की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें युवराज सिंह भी नजर आ रहे हैं और बेटे के साथ मस्ती कर रहे हैंl

हेजल कीच अपने बेटे को गोदी में बिठाए हुए हैं

पहली तस्वीर में हेजल कीच अपने बेटे को गोदी में बिठाए हुए हैंl दोनों कैमरे की ओर देख कर पोज कर रहे हैl इसकी बाद की तस्वीर में दोनों स्टेडियम में बैठे हुए हैं और मैच देख रहे हैंl तीसरी फोटो में युवराज सिंह ने अपने बेटे को कंधे पर बिठा रखा हैं और कैमरे की ओर देखकर मुंह बना रहे हैंl चौथी फोटो में छठवीं फोटो में युवराज सिंह अपने बेटे को बोतल से दूध पिला रहे हैंl वहीं उनके पीछे उनकी पत्नी हेजल कीच नजर आ रही हैl सातवीं फोटो में हेजल कीच अपने बेटे के साथ बैठकर मैच देख रही हैंl हेजल कीच ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम आपसे प्यार करते हैंl डैडी टीम यूवीl’

jagran

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके हैंl उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैl इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस हेजल की से शादी कर लीl उन्हें एक बेटा भी हैl दोनों अक्सर साथ नजर आते हैंl युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही हैl हेजल कीच ने कई फिल्मों में काम किया हैl वह काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैl

jagran

हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया था

हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में काम किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर की अहम भूमिका थीl हेजल कीच की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैl हेजल कीच ने एक प्ले में भी काम किया थाl

jagran

By WebWing