उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: छात्र ने टिफिन में रखा था तमंचा…

कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गोली मारकर शिक्षक को घायल करने वाला छात्र टिफिन में तमंचा रखकर लाया था। लंच टाइम की घंटी बजने पर विद्यार्थी बाहर निकलने लगे तो उसने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया।

श्री गुरुनानक कॉलोनी निवासी शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस में तहरीर दी। बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार को सबसे पहले 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया। इसके बाद वह 9:45 बजे कक्षा नौ में भौतिक विज्ञान विषय पढ़ा रहे थे। कक्षा खत्म होते ही लंच ब्रेक हो गया। तब बच्चे कक्षा से बाहर लंच करने के लिए निकलने लगे। इसी बीच कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर निवासी कक्षा नौ का छात्र भी टिफिन लेकर निकलने लगा। उसने टिफिन से तमंचा निकालकर अचानक उन पर फायर झोंक दिया। गोली उनके दाएं कंधे पर लगी। बताया कि जब छात्र भागने लगा तब अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घर से लाया तमंचा, नहीं था कोई मलाल
आरोपी छात्र ने बताया कि वह तमंचा घर से लंच बॉक्स में रखकर स्कूल लाया था। उसने बीते दिन तमंचा घर की एक अलमारी में रख लिया था। उसने बताया कि शिक्षक उसे आए दिन पीटते थे चाहे उसकी गलती हो या नहीं। उनके इस व्यवहार से वह परेशान था। उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली और घटना को अंजाम दिया। इस दौरान छात्र के चेहरे पर अपनी इस करतूत का कोई मलाल नहीं था। वह फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों के सामने बड़े सहज लहजे में सब कुछ बयां कर रहा था।

कक्षा में कुछ बच्चे मेज के नीचे छिप गए
स्कूल में कक्षा नौ के एक छात्र ने बताया कि जब उस छात्र ने शिक्षक पर गोली चलाई तब कक्षा कक्ष में 35-36 बच्चे थे। गोली की आवाज सुनते ही कुछ बाहर भाग गए तो कुछ मेज के नीचे छिप गए। इस दौरान स्कूल में अफरातफरी रही, हर कोई यह पूछ रहा था आखिर उसके पास तमंचा कहा से आया।

Related Articles

Back to top button