व्यापार

पैसा कमाने का बड़ा मौका, हर शेयर पर ₹65 का बड़ा डिविडेंड दे रही ये कंपनी

डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना हमेशा से लाभदायक रहा है। बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को हर साल भारी भरकम डिविडेंड देती है। जिन निवेशकों के पास कंपनी के ज्यादा शेयर होते हैं उन्हें लाखों यहां तक की करोड़ों रुपये का डिविडेंड मिलता है।

शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो हर साल डिविडेंड देती हैं। इन्हीं में से कई सारी कंपनियां है। बहुत सी कंपनियां एक साल मे 1 से ज्यादा बार डिविडेंड देती हैं। डिविडेंड की घोषणा करने के साथ कंपनियां उसकी रिकॉर्ड डेट भी घोषित करती है। अगर उस रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर खरीद लिए जाएं और रिकॉर्ड डेट तक रखें जाएं तो डिविडेंड का लाभ मिलता है। अगर आप भी अगस्त के महीने में डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो एक कंपनी हर शेयर पर 65 रुपये का भारी भरकम डिविडेंड दे रही है। इस कंपनी का नाम प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड है।

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड ने मार्च 2025 में खत्म हुई पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 156.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 154.4 करोड़ रुपये की तुलना में थोड़ा अधिक था। कंपनी ने मई में नतीजे घोषित करते ही डिविडेंड की भी घोषणा की थी। आइए जानते हैं कि इसकी रिकॉर्ड डेट कब है।

कब है P&G Hygiene के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹65 के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। इसके जरिए कंपनी कुल ₹210.99 करोड़ का भुगतान अपने निवेशकों को करेगी। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 का फाइनल लाभांश 27 अगस्त से 23 सितंबर 2025 के बीच वितरित करेगी।

अगर आप भी रिकॉर्ड डेट से पहले इसके शेयर खरीद लेते हैं तो आपको भी फायदा मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 28 अगस्त 2025 है। यानी इससे पहले आपके डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होने चाहिए।

मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹991.6 करोड़ रहा, जो एक साल पहले के ₹1,002.2 करोड़ से मामूली गिरावट है। ₹19.1 करोड़ की अन्य आय सहित कुल आय ₹1,010.8 करोड़ रही। कुल व्यय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹781.8 करोड़ से बढ़कर ₹798.1 करोड़ हो गया।

Related Articles

Back to top button