उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी का विदेश मिशन: आखिर क्यों जाएंगे जापान और सिंगापुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं। उनका लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाए। इसी मिशन के तहत सीएम योगी अब खुद निवेश आकर्षित करने के लिए विदेश दौरे पर निकलने वाले हैं। वे जल्द ही सिंगापुर और जापान की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे रोड शो करके विदेशी निवेशकों को उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे।

इंवेस्ट यूपी तैयार कर रहा दौरे की रूपरेखा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस विदेश दौरे की रूपरेखा इंवेस्ट यूपी तैयार कर रहा है। उनके दौरे से पहले 5 सदस्यीय टीम अगले हफ्ते सिंगापुर और जापान जाएगी। इस टीम की अगुवाई इंवेस्ट यूपी के एसीईओ शशांक चौधरी करेंगे। टीम दो दिन सिंगापुर और तीन दिन टोक्यो (जापान) में रहकर संभावित निवेशकों, वाणिज्य मंडलों और स्थानीय कारोबारियों से मुलाकात करेगी। वे उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उसी रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी का विदेश दौरा कार्यक्रम अंतिम रूप से तय किया जाएगा।

यूपी को बनाना है औद्योगिक हब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विजन है कि उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हब बनाया जाए।
इसके लिए राज्य सरकार ने कई नीतिगत सुधार किए हैं —

  • निवेश प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है।
  • उद्योग लगाने की मंजूरी की प्रक्रिया तेज की गई है।
  • निवेशकों को प्रशासनिक और कानूनी परेशानियों से राहत देने के लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू किया गया है।
    सरकार का मानना है कि ये सुधार विदेशी कंपनियों के लिए यूपी को निवेश का सबसे सुरक्षित और आकर्षक गंतव्य बना देंगे।

आठ देशों में रोड शो की योजना
इंवेस्ट यूपी इस समय दुनिया के 8 देशों में रोड शो की तैयारी कर रहा है। इनमें से दो देशों – सिंगापुर और जापान की यात्रा सीएम योगी खुद करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के कई मंत्री भी विदेशों में निवेश आकर्षित करने के लिए रोड शो की अगुवाई करेंगे। जल्द ही यह तय किया जाएगा कि कौन मंत्री किस देश की यात्रा पर जाएगा।

किन उद्योगों पर रहेगा फोकस
सीएम योगी और उनकी टीम का फोकस मुख्य रूप से इन सेक्टरों पर रहेगा:

  • ऑटोमोबाइल और कृषि उपकरण
  • सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स
  • बायोटेक्नोलॉजी

रसायन, मशीनरी और प्रिसिजन इंजीनियरिंग
इस दौरान मुख्यमंत्री टोयोटा, होंडा, सुजुकी, पैनासोनिक, तोशिबा, हिताची जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य है कि ये बड़ी कंपनियां यूपी में अपने प्लांट या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर विचार करें।

निवेश से बदलेगा प्रदेश का भविष्य
मुख्यमंत्री योगी का यह विदेश दौरा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न केवल विदेशी निवेश बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश में रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार को भी नई रफ्तार मिलेगी। अगर यह मिशन सफल होता है, तो उत्तर प्रदेश को भारत की आर्थिक शक्ति का नया केंद्र बनाने का सपना सच हो सकता है।

Related Articles

Back to top button