खेल

 प्रसिद्ध कृष्‍णा के माथे पर लगा कलंक, टेस्‍ट में टी20 जैसे रन लुटाए; बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

एजबेस्‍टन टेस्‍ट में जहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप की जोड़ी ने मिलकर 10 विकेट चटकाए तो एक अन्‍य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा काफी महंगे साबित हुए।

उन्‍होंने टेस्‍ट में टी20 की इकोनॉमी से रन लुटा दिए। इसके अलावा उन्‍हें कोई सफलता भी नहीं मिली। वह पहले टेस्‍ट में भी काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में कृष्‍णा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। 148 सालों के इतिहास में मिनिमम 500 गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की बात करें तो कृष्णा उनमें सबसे महंगे हैं। टेस्‍ट में उनका इकोनॉमी रेट 5 से ज्यादा है। यह किसी भी गेंदबाज के सबसे खराब आंकड़े हैं। उन्‍होंने 5 टेस्‍ट की 8 पारियों में 5.14 की इकोनॉमी से 529 रन दिए हैं।

कृष्णा की टीम से हो सकती छुट्टी
प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की और 5.50 के इकोनॉमी से रन लुटाए। जेमी स्मिथ ने उनके एक ओवर में 23 रन कूट दिए। ऐसे में अब प्रसिद्ध कृष्‍णा की जगह पर सवाल उठने लगे हैं। लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। ऐसे में कृष्‍णा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

लीड्स में भी रहे थे महंगे
5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट लीड्स में खेला गया था। इस मुकाबले में भी कृष्‍णा ने जमकर रन लुटाए थे। इंग्‍लैंउ की पहली पारी में उन्‍होंने 20 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान कृष्‍णा ने 6.40 की इकोनॉमी से 128 रन खर्च कर दिए थे। पहली पारी में प्रसिद्ध को 3 सफलताएं मिली थीं। दूसरी पारी में भी वह रन गति पर लगाम नहीं लगा पाए थे और 15 ओवर में 6.10 की इकोनॉमी से 92 रन खर्च कर बैठे थे।

Related Articles

Back to top button