देश-विदेश

ट्रंप के ‘ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ मस्क ने खोला मोर्चा, एक पोस्ट से मची सनसनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए ‘ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मोर्चा खोल दिया है। 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, इसी दिन अरबपति और टेस्ला सीईओ अलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में अपने एक पोस्ट से भूचाल ला दिया।ॉ

उन्होंने देश की तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने के विचार को हवा दी।

एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर एक सर्वे पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि क्या हमें अमेरिका पार्टी बनाना चाहिए?

मस्क के पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया
मस्क के इस पोस्ट पर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “एलन मस्क की तरफ से तीसरी पार्टी बनाना टेस्ला और स्पेसएक्स से काफी मिलता-जुलता है। सफलता की संभावना कम है, लेकिन यह सफल रहा तो खेल पूरी तरह से बदल जाएगा।”

इस कमेंट पर अरबपति मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह केवल विचार नहीं है, इसे लेकर संभावित रणनीति पर भी काम कर सकते हैं।

मस्क द्वारा पार्टी बनाने पर क्या होगा?
एलन मस्क का थर्ड पार्टी बनाने वाला विचार अपने आप में बेहद खास है।
अमेरिका में तीसरी पार्टियां हमेशा सीमित रही हैं।
एलन मस्क का नाम और ब्रांड वैल्यू उन्हें भीड़ से अलग करता है।
टेक समुदाय और स्वतंत्र वोटर वर्ग में मस्क की गहरी पैठ है।

क्यों पार्टी बनाना चाहते हैं मस्क?
एलन मस्क द्वारा तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने के विचार के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए कानून को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसका नाम ‘One Big Beautiful Bill’ है।

इस काननू से फाइनेंनशियल खर्च से जुड़ी योजनाएं अगले 10 सालों में घाटे को 3.3 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा सकती है। इसको लेकर ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद शुरू हो गए हैं और एलन मस्क ने DOGE के चीफ के पोस्ट से इस्तीफा भी दे दिया था।

ट्रंप की मस्क को धमकी
इस नए बिल को लेकर एलन मस्क ने खुलेआम ट्रंप की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि यह बिल नेशनल इकोनॉमी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है और यह सरकारी खर्च और अक्षमता को बढ़ावा देगा। टेक कंपनियों और स्टार्टअप पर गलत प्रभाव डालेगा।

इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को चेतावनी देते हुए उनकी कंपनयों को मिलने वाली संघीय सब्सिडी रद करने की धमकी दी थी। मस्क की आव्रजन स्थिति की जांच की भी चेतावनी दी थी।

Related Articles

Back to top button