निजी कंपनियों की तरह अब घर आकर पार्सल बुक करेंगे डाकिया

निजी कंपनियों द्वारा एप के माध्यम से पार्सल बुकिंग का काम जारी है। अब डाक विभाग भी इस क्षेत्र में कदम रख चुका है। डाकिए न केवल घरों में पत्र पहुंचाएंगे, बल्कि पार्सल भी संग्रहित करेंगे और उन्हें निर्धारित स्थानों पर पहुंचाएंगे।
दिल्ली में एक मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन उतारी गई
दिल्ली डाक विभाग द्वारा घर बैठे पार्सल बुकिंग की सेवा शुरू की गई है। इसके लिए राजधानी की सड़कों पर एक मोबाइल पार्सल बुकिंग वैन उतारी गई है, साथ ही बुकिंग नंबर 011-20831016 और 011-20831052 जारी किए गए हैं।
इस सुविधा का शुभारंभ दिल्ली डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडेय ने नारायण औद्योगिक क्षेत्र में किया।डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेवा निजी कंपनियों की तरह कार्य करेगी। लोग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पार्सल बुकिंग करा सकेंगे। पहले दिन तीन पार्सल बुक कर पहुंचाए गए।
बुकिंग दर भी निजी कंपनियों के बराबर
बुकिंग दर भी निजी कंपनियों के बराबर है। वर्तमान में यह पार्सल बुकिंग सुविधा बंगाल में उपलब्ध है, जिसके सकारात्मक अनुभव को देखते हुए इसे दिल्ली में भी शुरू किया गया है। इसमें पार्सल बुकिंग के साथ पैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
वैन में एक सहायक और पैकिंग कर्मी तैनात
वैन में एक सहायक और पैकिंग कर्मी तैनात हैं, जो पार्सल बुक कर रसीद देंगे। पार्सल सेवा को डाक सेवा एप से जोड़ने की योजना है। अधिकारी के अनुसार, भविष्य में इस सुविधा के लिए और वैन उतारी जा सकती हैं, साथ ही इसे स्थानीय डाकखाने से भी जोड़ा जाएगा।