मैनचेस्टर के बाद भारत या इंग्लैंड में से किसे हुआ फायदा? जानें किस टीम के सिर सजा है ताज

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच का नतीजा भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इंग्लैंड की टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं, भारतीय टीम सीरीज में जीवित है।
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ। दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड की टीमें किस-किस स्थान पर मौजूद है?
WTC Points Table: डब्ल्यूटीसी अंक तालिका का क्या हाल?
दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की तालिका में इंग्लैंड की टीम तीसरे और भारतीय टीम चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं। वहीं, उनका अंक प्रतिशत क्रमश: 54.17 और 33.33 है।
मैनचेस्टर टेस्ट (India vs England 4th Test) ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले। भारतीय टीम 12 से 16 अंक पर पहुंची और इंग्लैंड की टीम 26 अंक पर। इंग्लैंड की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसकी, क्योंकि स्लो ओवर रेट के चलते उन्हें 2 पैनेल्टी अंक मिले।

अगर बात करें डब्ल्यूटीसी अंक तालिका की तो टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने तीन मैचों में जीत के साथ 36 अंक हैं और अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और 16 अंक हैं। उनका अंक प्रतिशत 66.67 का है।
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे।
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।