उत्तर प्रदेशराज्य

कपड़ा कारोबारी को चोर समझकर कर दी पिटाई, व्यापारियों में आक्रोश…

कासगंज के गंजडुंडवारा के कपड़ा कारोबारी अंकुर गुप्ता की बीती बृहस्पतिवार की रात एटा से लौटते वक्त गणेशपुर फाटक के पास कुछ लोगों ने चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों और व्यापारियों में आक्रोश फूट पड़ा।

व्यापार मंडल सोमवार को बाजार बंद करके राजाराम चौराहे पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। धरने में अंकुर गुप्ता की पत्नी शिल्पा गुप्ता समेत अन्य परिजन मौजूद हैं। व्यापारी बाजार बंद करके रोड पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल और सीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस धरने पर बैठे आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों को मानने में जुटी है, लेकिन वे एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े हुए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वह धरने पर बैठे रहेंगे।

धरने पर बैठी पत्नी शिल्पा गुप्ता ने बताया कि उनके पति को जान से मारने की कोशिश की गई। घटना का वीडियो मौजूद है। उसमें आरोपियों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस ने चार दिन से कोई कार्रवाई नहीं की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, उन्हें भी छोड़ दिया गया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। आरोपी आराम से खुलेआम घूम रहे हैं।

Related Articles

Back to top button