राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राजद-कांग्रेस में रार…

मोतिहारी में इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों कांग्रेस और राजद के बीच आपसी विवाद गहराता जा रहा है। यह विवाद अब इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस नेता ने मोतिहारी की मेयर और उनके पति, राजद नेता देवा गुप्ता सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। इस घटनाक्रम ने महागठबंधन की आंतरिक कलह को उजागर कर दिया है।
इंडिया गठबंधन द्वारा मोतिहारी में आयोजित वोट अधिकार यात्रा से जुड़ा है। पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और राजद के नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं से मारपीट की धमकी तक पहुंच गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय के मीडिया प्रभारी अनुराग तिवारी ने मेयर प्रीति गुप्ता, उनके पति देवा गुप्ता, उनके सहयोगी सुगंध गुप्ता और चिंटू यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने कांग्रेस का पोस्टर हटाकर राजद का पोस्टर लगा दिया, और विरोध जताने पर मारपीट की धमकी दी गई।
बिहार में भले ही कांग्रेस और राजद गठबंधन में हों और एक साथ चलने की बात करते हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मोतिहारी में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच गहरी असहमति और खींचतान देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय की पत्नी ममता राय जिला परिषद अध्यक्षा हैं, जबकि राजद नेता देवा गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता मोतिहारी की मेयर हैं। दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा चली आ रही है, जो अब सार्वजनिक तौर पर सामने आ चुकी है।