पर्यटन

ये हैं हिमाचल के छिपे स्वर्ग जैसे ट्रेकिंग रूट्स, जहां एडवेंचर नहीं मिलेगा सुकून भी

हिमाचल प्रदेश की वादियां अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, मौसम के लिए लोकप्रिय हैं। यहां गर्मियों से लेकर सर्दियों तक हर मौसम में पर्यटकों को शानदार अनुभव मिलता है। वहीं रोमांचक सफर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भी हिमाचल प्रदेश के कुछ ट्रेक्स बेहद परफेक्ट जगह हैं। ट्रेकिंग का शौक रखने वाले लोग अक्सर यहां के लोकप्रिय ट्रैक त्रिउंड या खीरगंगा तक ही सीमित रहते हैं, जबकि असली जादू उन रास्तों में छिपा है जहां भीड़ कम और प्रकृति अपनी शुद्धता के साथ मौजूद है।ये ट्रेक न सिर्फ साहसिक अनुभव देते हैं, बल्कि आपको स्थानीय संस्कृति, पहाड़ी जीवन और प्रकृति की गहराई से भी जोड़ते हैं। आइए जानते हैं हिमाचल के कुछ कम मशहूर लेकिन सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स के बारे में।

तीर्थन घाटी ट्रेक

ये धरती पर अनदेखा स्वर्ग है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित त्रेहटन घाटी ट्रेक कम भीड़ वाला लेकिन बेहद खूबसूरत अनुभव देता है। यहां आप हिमालयी गांवों की संस्कृति, स्थानीय खान-पान और अप्रतिम बर्फीली चोटियों का नजारा देख सकते हैं। यह ट्रेक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो भीड़ से दूर प्रकृति के बीच कुछ दिन बिताना चाहते हैं।

ब्यास कुंड ट्रेक

यह स्थान पौराणिक महत्व रखता है। इसे पांडवों की पौराणिक यात्रा का रास्ता माना जाता है। मनाली से शुरू होने वाला ब्यास कुंड ट्रेक एक छोटा लेकिन बेहद सुंदर ट्रेक है। यह वही स्थान है जिसे ऋषि वेदव्यास की तपोस्थली माना जाता है। यहां से बर्फ से ढकी चोटियां और चमकती झील का नजारा मन मोह लेता है। यह ट्रेक शुरुआती ट्रेकर्स के लिए भी आसान है और गर्मियों में खास आकर्षण रखता है।

चंद्रखणी पास

कुल्लू घाटी से होकर गुजरने वाला चंद्रखणी पास ट्रेक रोमांच और अध्यात्म दोनों का संगम है। कहा जाता है कि यहां देवताओं का वास है। रास्ते में सेब के बाग, देवदार के जंगल और रंग-बिरंगे जंगली फूल मिलते हैं। पास से आपको पार्वती घाटी, मलाणा और किन्नौर की चोटियों का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है।

हमटा पास

हमटा पास मनाली को लाहौल-स्पीति से जोड़ने वाला लोकप्रिय लेकिन भीड़ से थोड़ा अलग ट्रेक है। इस ट्रेक में हरे-भरे घास के मैदानों से लेकर ठंडी रेगिस्तानी वादियों तक का अनुभव मिलता है। जुलाई से सितंबर तक यह ट्रेक सबसे खूबसूरत दिखता है जब बर्फ पिघलकर झरनों और नदियों का रूप लेती है

जालोरी पास से सेरोल्सर झील

शिमला के पास जालोरी पास से शुरू होने वाला यह छोटा ट्रेक सेरोल्सर झील तक ले जाता है। झील का पानी सालभर क्रिस्टल क्लियर रहता है और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इसकी रक्षा एक देवी करती हैं। यह जगह फोटोग्राफी और मेडिटेशन के लिए बेहतरीन है क्योंकि यहां शांति और प्राकृतिक सुंदरता का अनोखा संगम है।

Related Articles

Back to top button