राजनीति

मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग को पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और भाजपा एजेंट की तरह काम करना बंद कर देना चाहिए।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने और कथित ”वोट चोरी” के पीछे के लोगों को बचाने का आरोप लगाया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी एक न्यूजलेटर जारी करके आयोग और केंद्र सरकार के विरुद्ध कथित ”वोट चोरी” पर कड़ा रुख अपनाया है।

खरगे ने शेयर की एक मीडिया रिपोर्ट
खरगे ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले फार्म-7 में कथित रूप से जालसाजी करके मतदाताओं को हटाने के प्रयास से संबंधित मामला ठंडा पड़ गया है क्योंकि चुनाव आयोग ने अभी तक आरोपितों को पकड़ने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण डाटा साझा नहीं किया है।

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?
खरगे ने सवाल किया, क्या चुनाव आयोग अब ”वोट चोरी के लिए भाजपा का बैक-आफिस है? कांग्रेस अध्यक्ष के इन आरोपों पर आयोग ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन आयोग अतीत में कांग्रेस के ऐसे सभी दावों को ”निराधार” बता चुका है।

Related Articles

Back to top button