देश-विदेश

राज्यपाल आरएन रवि बोले- देश में बीते एक दशक में असाधारण बदलाव

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं। इस दौरान आर्थिक न्याय के लक्ष्य को हासिल किया गया और 25 करोड़ लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाला गया। सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल योजना आयुष्मान भारत के जरिये 50 करोड़ देशवासियों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया गया। देश के हर घर तक बिजली पहुंचाई गई और ग्रामीण भारत के 78 फीसदी घरों में नल से जल पहुंचाया गया।

राज्यपाल रवि भारतीय गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने पर श्री अरबिंदो के दृष्टिकोण पर आधारित यह प्रयोगात्मक शहर ऑरोविले में आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 2014 के बाद देश के आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए असाधारण बदलाव की तस्वीर पेश की। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए हैं। देश खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्त हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूत स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के नए संकल्प को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है। जम्मू-कश्मीर में शांति और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की बहाली हुई है। नक्सलवाद 200 जिलों से घटकर एक दर्जन से भी कम जिलों में सिमट गया है। पूर्वोत्तर भारत शांति की राह पर है और संघर्ष जोन विकास के केंद्र के रूप में बदल गए हैं।

Related Articles

Back to top button