दिवाली के दूसरे दिन भी हवा खराब, एक्यूआई 300 पार

मुरादाबाद: दिवाली की रात हुई आतिशबाजी का असर दूसरे दिन भी रहा। हालात यह रहा कि मंगलवार देरशाम शहर का औसतन एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 304 के पार रहा। रामगंगा विहार और कांशीराम नगर सबसे अधिक प्रभावित रहे। यहां एक्यूआई 350 के पार रहा।
आतिशबाजी का असर हवा में 24 घंटे बाद तक बना रहा। मंगलवार की देरशाम भी कांशीराम नगर में एक्यूआई 359 और रामगंगा विहार में 353 दर्ज किया गया। इसके बाद सबसे खराब स्थिति ट्रांसपोर्ट नगर की रही। मंगलवार को यहां का एक्यूआई 331 रहा।
हालांकि पिछले साल के मुताबिक प्रदूषण के लिहाज से यह दिवाली राहत भरी रही। पिछले साल शहर का एक्यूआई 600 तक पहुंच गया था। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के जानकारों का कहना है कि 300 से अधिक एक्यूआई सेहत के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।
विभाग के मुताबिक शहर में छह स्थानों पर एयर मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें बुद्धि विहार, इको हर्बल पार्क, रोजगार कार्यालय, जिगर कॉलोनी, कांशीराम नगर और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल हैं। दिवाली के मौके पर पहले से अनुमान था कि एक्यूआई का स्तर बढ़ेगा लेकिन कई घंटे बाद तक प्रदूषण का स्तर कम न होना चिंता का विषय है।
डॉक्टरों का कहना है कि सांस के रोगियों को परेशानी हो सकती है। नवजात बच्चों को बेहद बचाकर रखने की जरूरत है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डीके गुप्ता का कहना है कि विभाग तीन दिन की रिपोर्ट बुधवार को जारी करेगा।