देश-विदेश

लेह एपेक्स बॉडी-कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की केंद्र सरकार के साथ बैठक

लद्दाख में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पहली बार बुधवार को लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की केंद्र सरकार के साथ बैठक हुई। बीती 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद दोनों पक्षों में गतिरोध बना हुआ था। बैठक में लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के तीन-तीन प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। बैठक में लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान और उनके वकील भी शामिल हुए। बातचीत का मुख्य एजेंडा लद्दाख को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा की मांग रही। साथ ही सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती की भी मांग की गई।

24 सितंबर की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी
24 सितंबर को लेह में LAB द्वारा बुलाई गई बंद के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था। हिंसा के चलते लद्दाख के प्रतिनिधियों ने 6 अक्टूबर की बैठक से दूरी बना ली थी। इस दौरान आंदोलन के प्रमुख चेहरे सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button