न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ममदानी जल्द मुलाकात कर सकते हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि वे न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से मुलाकात करने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने कहा कि वे ‘कुछ न कुछ रास्ता निकाल लेंगे’, राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान दोनों नेताओं के बीच चल रही सियासी बयानबाजी के बीच आया है।
ममदानी को देश से निकालने की ट्रंप ने की थी बात
ट्रंप पिछले कई महीनों से ममदानी पर तीखे हमले कर रहे थे। वे उन्हें गलत तरीके से ‘कम्युनिस्ट’ बताते रहे और दावा करते रहे कि अगर ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क बर्बाद हो जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने ममदानी, जो युगांडा में जन्मे और बाद में अमेरिकी नागरिक बने, को देश से निकालने और शहर से संघीय फंडिंग रोकने की धमकी भी दी थी।
ट्रंप के कठोर प्रवासी-विरोधी रुख के खिलाफ ममदानी का अभियान
लेकिन न्यूयॉर्क की राजनीति ने अलग कहानी लिखी। 34 वर्षीय जोहरान ममदानी, जो कभी अपेक्षाकृत अंजान राज्य विधायक थे, सोशल मीडिया के सितारे बने और ट्रंप की नीतियों के मुखर विरोधी चेहरों में से एक बनकर उभरे। उन्होंने प्रगतिशील नीतियों और ट्रंप के कठोर प्रवासी-विरोधी रुख के खिलाफ अभियान चलाया। मेयर चुनाव में उन्होंने पूर्व राज्यपाल एंड्रयू कुओमो को करीब 9 प्रतिशत अंकों से हराकर बड़ी जीत हासिल की।
अपनी जीत के भाषण में जोहरान ममदानी ने कहा था कि न्यूयॉर्क देश को दिखाएगा कि ट्रंप की नीतियों का मुकाबला कैसे किया जाता है। लेकिन अगले ही दिन उन्होंने यह भी कहा कि वे शहर के हित के लिए किसी से भी काम करने को तैयार हैं, चाहे वह राष्ट्रपति ही क्यों न हों।
दोनों के बीच पिघल रही जमी बर्फ?
जोहरान ममदानी की टीम ने रविवार को ट्रंप की टिप्पणी पर सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह दोहराया कि नवनिर्वाचित मेयर पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वे व्हाइट हाउस से संपर्क करेंगे, क्योंकि ‘यह संबंध शहर की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा।’ ट्रंप ने भी रविवार को इसी सोच को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘न्यूयॉर्क के मेयर हमसे मिलना चाहते हैं। हम कुछ न कुछ कर लेंगे।’
अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई- लेविट
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बाद में स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ममदानी की बात कर रहे थे। अभी बैठक की तारीख तय नहीं हुई है। ट्रंप ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि न्यूयॉर्क के लिए सब कुछ अच्छा हो।’



