निफ्टी ने फिर छुआ 26000 का आंकड़ा
वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के चलते भारतीय सूचकांक 12 दिसंबर को तेजी में खुले। सेंसेक्स 289.71 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 85,107.84 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 76.65 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 25,975.20 पर पहुंच गया।
निफ्टी पर Hindalco, L&T, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, Axis Bank प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि Max Healthcare, Shriram Finance, Tech Mahindra, SBI Life Insurance, Apollo Hospitals में गिरावट देखने को मिली।
वहीं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर 90.56 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। घरेलू और ग्लोबल सेटिमेंट का असर रुपये की गिरावट से साफ दि रहा है।
गुरुवार को कैसा रहा शेयर बाजार का हाल
भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई, जिससे निफ्टी में तीन दिन से जारी गिरावट का रुख टूट गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार ग्यारहवें सत्र में बिकवाली जारी रखी। निवेशक भारत के सीपीआई और आज जारी होने वाले अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।



