देश-विदेश
इथियोपिया में पीएम मोदी का दूसरा दिन, अदवा विजय स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज इथियोपिया दौरे का दूसरा दिन है। ऐसे में उन्होंने इथियोपिया के अदीस अबाबा में स्थित अदवा विजय स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह स्मारक 1896 में अदवा की लड़ाई में इथियोपियाई सेना की वीरता और स्वतंत्रता की जीत की याद दिलाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर देशवासियों और इथियोपियाई लोगों को स्वतंत्रता और वीरता का सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्ते हैं, और इस अवसर पर इन रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया।


