उत्तराखंडराज्य

उर्मिला के फेसबुक से देहरादून एसएसपी के नाम जारी हुआ हस्त लिखित पत्र, की सुरक्षा की मांग

उत्तराखंड: अंकिता हत्याकांड मामले में ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद से अभिनेत्री उर्मिला सनावर चर्चा में हैं। बीते तीन दिनों से वह सोशल मीडिया से गायब थीं। शुक्रवार को उनके सोशल मीडिया एकाउंट से एसएसपी देहरादून के नाम एक हस्त लिखित पत्र जारी हुआ।

बीते कुछ दिनों से लापता बताई जा रहीं पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए देहरादून के एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

शुक्रवार रात उर्मिला के फेसबुक एकाउंट से एसएसपी देहरादून के नाम एक हस्त लिखित पत्र जारी हुआ। उसमें लिखा है कि मेरे पति सुरेश राठौर की और मेरी कुछ रिकॉर्डिंग में राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित कुछ खुलासे किए हैं, जिनमें कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

जब से इसका खुलासा किया गया है तब से मेरी जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस भी मेरे ऊपर एसआईटी बिठाकर निराधार मुझे परेशान कर रही है, जबकि मैं पुलिस का पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। इसलिए मुझे पुलिस प्रशासन से अपने लिए सुरक्षा चाहिए और जो अपराधी हैं उनकी उच्च स्तर पर जांच हो। उन्होंने लिखा अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार उत्तराखंड पुलिस, सुरेश राठौर और जिन नेताओं के नाम ऑडियो में सामने आए हैं वो होंगे।

Related Articles

Back to top button